
खोए हुए प्यार को पाने के खास उपाय
क्या आप भी किसी से प्रेम करते है और आपका प्रेमी या प्रेमिका किन्ही कारणों के चलते आपसे दूर हो रहे है और आप इस बात को लेकर परेशान है की आप अपने प्यार को फिर से अपने जीवन में कैसे लेकर आये? अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान है तो आपको चिंता करने के की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आज हम आपको ऐसी विधि के बारे में बता रहे है जिसकी सहायता से न सिर्फ आप अपने प्रेम को अपने जीवन में ला सकते है बल्कि आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को पूरी तरह से वश में कर सकते है। तो जानिए वो कौनसे तरीके है।
जानिए अपने खोये हुए प्यार को वापस पाने के उपाय
शनिवार के दिन मिट्टी के कुल्हड़ पर आप अपने प्रेमी का नाम और उसकी जन्मतिथि लिखकर उस कुल्हड़ को गाय के कच्चे दूध से भर लें और उस कुल्हड़ के मुँह को लाल कपडे से बाँध दें और उस कुल्हड़ को आप अपने प्रेमी के सिर से 11 बार घुमाकर किसी चौराहे पर रख दें और इस मन्त्र का 108 बार जाप करें।
ॐ रुद्रायणी हूं हों क्रूं चेंदुरूपिण्यानी हिं क्लीं फट स्वः
मन्त्र का जाप करने के बाद आप अपने घर लौट आये और घर आते समय पीछे मुड़कर न देखें। इस टोटके के प्रभाव के चलते आपका प्रेमी न सिर्फ दूसरी लड़कियों से दूर रहेगा बल्कि पूरी तरह से आपके नियंत्रण में आ जायेगा और जीवन भर आपके कहे अनुसार व्यवहार करेगा, परन्तु इस टोटके का उपयोग किसी भी गलत मनोरथ से न किया जाये अन्यथा यह टोटका निष्फल हो जायेगा ।
अपने प्रेमी के पैरों की मिट्टी का एक दीपक बना लें और उसमे सरसों का तेल और एक गुड़ का टुकड़ा रखे और इस दीपक को जलाकर उस ज्योति पर आप अपने प्रेमी का 1008 बार नाम पुकारे इस बाद इस दीपक को आप अपने प्रेमी के घर के बाहर रख के आ जावे , किन्तु यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की यह समस्त कार्य आप केवल अमावस्या की रात्रि में ही करें । इस टोटके के प्रभाव से आपका प्रेमी फिर से आपके पास वापिस लौट कर आ जायेगा ।
Khoye Hue Pyar Ko Pane Ke Khas Upay
Do you also love someone and your lover or girlfriend is getting away from you due to some reasons and you are worried about how you brought your love back into your life? If you are also troubled by such a problem then you do not need to worry at all because today we are telling you about such a method, with the help of which not only you can bring your love into your life but also you Can completely subdue your lover or girlfriend. So know what those methods are.
Know the ways to get back your lost love
On Saturday, write your lover’s name and his date of birth on the earthen ax, fill that ax with cow’s raw milk and tie that ax’s mouth with a red cloth and by rolling that ax out of your lover’s head 11 times. Put it at a crossroads and chant this mantra 108 times. You can get a solution to get lost love back.
ॐ रुद्रायणी हूं हों क्रूं चेंदुरूपिण्यानी हिं क्लीं फट स्वः
After chanting the mantra, you return to your home and do not look back while coming home. Due to the effect of this trick, your lover will not only stay away from other girls, but will come completely under your control and will behave as you said throughout life, but this tip should not be used in any wrong way otherwise it will be fruitless. It will be done. To deal with these issues you can take the help of a love specialist in vashikaran.
Make a lump of clay on your lover’s feet and put mustard oil and a piece of jaggery in it, and after lighting this lamp, you call your lover’s name 1008 times on that light, after this, you can put this lamp outside your lover’s house Please come and go, but the thing to note here is that you do all this work only on the new moon night. With the effect of this trick, your lover will come back to you again.
Like and Share our Facebook Page.